India News (इंडिया न्यूज़), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज के मंच पर केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने मोदी का मिशन 2047 पर बात की। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी तर्कहीन बातें कर रहे है। उन्होने कहा कि नंबर बढ़ जाने से क्या विपक्ष के नेता शोर-शराबा करेंगे। उन्होने कहा कि पीएम की आवाज़ दबाने की कोशिश लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नींद का नाटक करने वालों को जगाना मुश्किल है। प्रह्लाद ने आगे ये भी कहा कि बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप तथ्यहीन। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन का आधार बीजेपी विरोध है।
इंडिया न्यूज के मंच पर प्रह्लाद जोशी का बयान
- एनर्जी सेक्टर में भारत दुनिया का बना लीडर- प्रह्लाद
- हमरा बजट विकसित भारत का बजट- प्रह्लाद
- राहुल गांधी तर्कहीन बातें कर रहे हैं – प्रह्लाद जोशी
- PM को संसद में बोलने नहीं दिया- प्रह्लाद
- नंबर बढ़ जाने से क्या विपक्ष के नेता शोर-शराबा करेंगे- प्रह्लाद
- विपक्ष PM का गला घोंटने का काम कर रहा- प्रह्लाद
- नींद का नाटक करने वालों को जगाना मुश्किल है- प्रह्लाद
- सभी राज्यों को बराबर आवंटन मिल रहा- प्रह्लाद
- बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप तथ्यहीन- प्रह्लाद
- राहुल गांधी को जनता गंभीरता से नहीं लेती- प्रह्लाद
- इंडिया गठबंधन का आधार बीजेपी विरोध है – प्रह्लाद
- कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी- प्रह्लाद
- मिलावट के खिलाफ हमारी सरकार लेगी एक्शन- प्रह्लाद