India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर राकेश सिन्हा और सुधाकर सिंह के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। जिसमें उन्होंने राजनीति और MSP पर खुलकर बात की गई।
इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में राकेश सिन्हा और सुधाकर सिंह ने कहीं ये बात
इंडिया न्यूज के मंच पर पूर्व बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा और आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार पर बात की। राकेश सिन्हा ने MSP को लेकर कहा कि राहुल गांधी MSP का फुल-फॉर्म भी नहीं जानते। राकेश सिन्हा ने कहा कि टैक्स के जरिए सरकार ने मध्यवर्ग को राहत दी। बिहार के फाइनेंशियल पैकेज को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह चुनावी जुमले के अलावा कुछ नहीं है।
दिए ये बड़े बयान
- MSP की गारंटी होना जरूरी है- सुधाकर सिंह
- दिल्ली आते-आते दाम 100 गुना हो जाता है- सुधाकर
- कोई भी कानून के लिए पैसे की जरूरत नहीं- सुधाकर
- हम सरकार से पैसे नहीं मांग रहे- सुधाकर
- ‘किसानों का दर्द किसानों को बीच जाने वाले समझ सकते हैं’-सुधाकर
- कानून से बांधकर किसानों का हित नहीं- राकेश
- किसानों को मंडी में सही दाम मिले- राकेश
- कानून से बांधकर किसानों का हित नहीं- राकेश
- टैक्स के ज़रिए सरकार ने मध्यवर्ग को राहत दी- राकेश सिन्हा
- देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ- राकेश
- मोदी सरकार संपूर्णता में विकास कर रही- राकेश
- राहुल गांधी MSP का फुल-फॉर्म भी नहीं जानते- राकेश सिन्हा
- बिहार को अन्य राज्यों के मुकाबले मिले कम पैसे- सुधाकर सिंह
- बिहार को अन्य राज्यों के मुकाबले मिले कम पैसे- सुधाकर सिंह
- बिहार की जनता आगे राजनीति तय करेगी- सुधाकर