India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023 LIVE Day-2: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। आज सपा के मुखिया अखिलेश यादव इंडिया न्यूज के तीखे-मीठे सवालों का सहजता पूर्वक जबाव दिया। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर विशेष चर्चा की।

आजकल बीजेपी भी कांग्रेस की नीति पर चल रही- अखिलेश

वही, कांग्रेस के साथ हुई गठबंधन के सवालो पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति कभी खराब नहीं था। उनके साथ बैठना मुझे देश हित के लिए स्वीकार्य है। आजकल बीजेपी भी कांग्रेस की नीति पर चल रही है। दोनो की नीति बराबर होने पर उन्होंने खुद के ऊपर ईडी के हुए छापेमारी पर सत्यापित किया। उन्होंने कहा कि ये काम पहले कांग्रेस करती थी अब बीजेपी कर रही है। अखिलेश ने कहा कि अब कांगेस में सुधार हुई है।

महिलाओ को लेकर जिक्र किए अखिलेश

महिला वोटर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार कुछ और कर रहे हैं और करते कुछ हैं.. क्योंकि एमपी में उन्होंने लाडली बहन के भाई को हटा दिया, इसका मतलब साफ है। एसीपी के अकड़ों में एमपी पीछे है, राजस्थान भी पीछे है… उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी महिलाएं परेशान है।

उन्होंने महिला आरक्षण पर कहा कि नेता जी और सपा महिलाओं के विरोध में नहीें थे…हालांकि हम इसमें कुछ सुधार चाहते है..जब तक दलित और मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग अरक्षण नहीं होगा तो हम समर्थन में नही आएंगे।

BJP  ने दिया किसानों को धोखा- अखिलेश यादव

किसानों को भाजपा ने धोखा दिया है। हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा में जो समाजवादी पार्टी ने जो काम किया है वह काम बीजेपी ने नहीं किया 10 साल में बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया। हमने ही एक्सप्रेसवे पर अच्छा काम किया। 21 महीने में 323 किलोमीटर हमने हाईवे तैयार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-