India News (इंडिया न्यूज),India News Manch 2023: इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इंडिया न्यूज ने बीजेपी के लोकसभा संसद और एक्टर रवि किशन से खुलकर बात की। उन्होंने पांच की चुनाव नतीजे पर कहा सब मोदी की गारंटी है।

बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर जबाव देते हुए रवि किशन ने जबाव देते हुए कहा कि सब मोदी कि गारंटी है। और उन्होंने मोदी की संघर्षों की गाथा बताई। रवि किशन ने कहा की इस बार बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी।

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर कहा की इस बार बीजेपी यूपी में 80 में से 78 सीटें जीतेगी। और उन्होंने हाल ही विधानसभा की चुनावों मे तीन राज्यों की जीत पर भी चर्चा किए। और कांग्रेस की जिंदगी को खंड-खंड शब्दों से जिक्र किया। कहा कि इस बार कांग्रेस की हार फिर सुनिश्चित है। और योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। जो यूपी की राजनीति को नया मोड़ दे रहा है।

रवि किशन ने योगी के साथ की कैमेस्ट्री बताई

योगी और अपनी शानदार कैमेस्ट्री पर बात करते हुए कहते हैं कि मैं उनसे भोजपूरी में बात करता हूं। इसी के साथ वह कहते हैं कि कांग्रेसी की जिंगदी खंड खंड बा- अब कौन बात के घमंड बा। मै जमीन से जुड़ा हूं। जब मुझे जरुरत थी तब मेरी मदद किसी ने नहीं कि लेकिन मैं नहीं चाहता ऐसा किसी के साथ हो। और कई रवि किशन तैयार करना चाहता हूं इसलिए यूपी में फिल्म सिटी तैयार करवा रहा हूं।

बीजेपी की लगातार जीत पर बोले रवि किशन

रवि किशन बीजेपी की लगातार जीत पर बोले कि पार्टी न्याय की तरफ बढ़ा है। जमीनी स्तर पर काम किए हैं। और आदिवासी क्षेत्रों से लेकर हर विभाग में कार्य किया, यही कारण है जो हमें जीत दिलाती है। जनता मुर्ख नही है वह सब जानती है। जो देश के लिए काम करेगा वो जितेगा ही।

यह भी पढ़ेंं-