India News (इंडिया न्यूज़), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ के मंच पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। हरियाणा में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने हरियाणा में किसानों को सशक्त बनाया।
हमने किसान को सशक्त बनाया- दुष्यंत चौटाला
इंडिया न्यूज के मंच पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की राजनीति पर बात की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सेवा का 40 साल का प्लान तैयार है। उन्होने कहा कि आपदा और अवसर को हम एक तरह से देखते हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा की हर सीट पर हम फाइट देंगे।
इंडिया न्यूज के मंच पर दुष्यंत चौटाला ने कही ये बड़ी बातें
- हमारी तैयारी ऊंची उड़ान की है- चौटाला
- प्रदेश के किसान को बनाया सशक्त- चौटाला
- विपरीत हवाओं से मत घबरा- दुष्यंत चौटाला
- राज और खाज खुद करो तो मजा आता है – दुष्यंत चौटाला
- हरियाणा में हमने किसानों के मुद्दे उठाए- दुष्यंत चौटाला
- हरियाणा के लिए हमारा विजन 40 साल तक का- चौटाला
- हमारी पार्टी नये नेताओं के लिए नर्सरी- चौटाला
- अवसर को हम एक तरह से देखते हैं- दुष्यंत चौटाला
- चुनाव में हमारा फोकस सभी 90 सीटों पर- चौटाला
- हमने संकल्प पत्र के सभी मुद्दे पूरे किए- चौटाला
- हरियाणा की हर सीट पर हम फाइट देंगे – दुष्यंत
- रोज़गार मेरा अधिकार वाला मिशन हमने पूरा किया- दुष्यंत
- हरियाणा एकलौता ऐसा राज्य जहां MSP का गारंटी- चौटाला
- ग्लोबल फ़ूड हंगर के सॉल्यूशन में हमारी अहम भूमिका-दुष्यंत