India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज़ की मंच पर गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई। ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और पेपर लीक पर खुलकर बात की।

इंडिया न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहीं ये बात

इंडिया न्यूज के मंच पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कई मुद्दों पर बात की। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश को कई बार बांटा, अब जाति के नाम पर बाटेंगे। शेखावत ने कहा कि देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक का कानून बदला है, जल्द ही इसके प्रभाव दिखेंगे।

India News Exclusive: बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप तथ्यहीन…, प्रह्लाद जोशी ने इंडिया न्यूज के मंच पर दिया बयान

इंडिया न्यूज के मंच पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

  • अपनी ग़लतियों का दोषारोपण दूसरे पर करती है कांग्रेस- शेखावत
  • बांटना कांग्रेस की फितरत- गजेंद्र सिंह शेखावत
  • कांग्रेस ने देश को कई बार बांटा, अब जाति के नाम पर बांटेंगे-शेखावत
  • देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया- शेखावत
  • ‘अपनी ग़लतियों का दोषारोपण दूसरे पर करती है कांग्रेस’- शेखावत
  • किसानों को लागत का डेढ़ गुणा मूल्य हम दिला रहे हैं- शेखावत
  • प्याज की सेल्फ लाइफ बढ़ाने पर जोर- शेखावत
  • बीजेपी का कमल खिलता जा रहा है- शेखावत
  • आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी- शेखावत
  • चुनाव में कांग्रेस का हिसाब-किताब बराबर- शेखावत
  • पेपर लीक का कानून बदला है, प्रभाव जल्द दिखेंगे- शेखावत
  • कश्मीर कोई इश्यू नहीं है, जिगर का टुकड़ा है- शेखावत
  • कश्मीर भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा- शेखावत
  • कश्मीर का माहौल बदल चुका है- शेखावत

India News Exclusive: विपक्ष की बालकबुद्धि को समझना मुश्किल…, पीयूष गोयल ने इंडिया न्यूज के मंच से राहुल गांधी पर कसा तंज