India News (इंडिया न्यूज़), India News Manch 2024: इंडिया न्यूज के मंच पर आज़ाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Aazad) ने कई मुद्दे पर बात की। उन्होने कहा कि मायावती कभी डरने वाली नेता नहीं हैं। उन्होने आगे कहा कि मायावती का हम सम्मान करते हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश को सुझाव है माता प्रसाद पांडेय को सीएम चेहरा बना दें। उन्होन कहा कि अब हमने भी तय कर लिया अकेले लड़ेंगे यूपी का चुनाव।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मायावती की तारीफ
इंडिया न्यूज के मंच पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मायावती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी से डरने वाली नेता नहीं हैं और वो खुद भी मायावती का बहुत सम्मान करते हैं। आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना देना चाहिए। आजाद ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेंगे और दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी सबसे मजबूत है।
गरीब वर्ग को लेकर चंद्रशेखर ने कही ये बात
नगीना के सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार गरीब वर्ग के बारे में विचार नहीं कर रही और रोजगार की कोई बात भी नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि बजट में जो इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया वो सिर्फ झुनझुना है और इंटर्नशिप रोजगार नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी हों या राहुल गांधी, जनता के सामने सभी कमजोर हैं और जनता को कोई भी बेवकूफ नहीं बना सकता। मंच से चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी जान को खतरा है और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है। आजाद ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और सत्ताधारी दल को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। चंद्रशेखर आजाद ने सस्ती शिक्षा पर जोर दिया और ये भी कहा कि बेरोजगार और कानून व्यवस्था ही आजाद समाज पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा है।
इंडिया न्यूज के मंच पर चंद्रशेखर आजाद ने दिए ये बयान
- मायावती कभी डरने वाली नेता नहीं हैं- चंद्रशेखर
- मायावती का हम सम्मान करते हैं- चंद्रशेखर
- हम तो वकील हैं, न्याय की कड़ी हैं बस- चंद्रशेखर
- लोकतंत्र में सभी को अवसर- चंद्रशेखर
- अखिलेश को सुझाव है माता प्रसाद पांडेय को सीएम चेहरा बना दें- चंद्रशेखर
- अब हमने भी तय कर लिया अकेले लड़ेंगे यूपी का चुनाव- चंद्रशेखर
- उत्तरप्रदेश में हम सबसे मजबूत- चंद्रशेखर
- देश में जनता सबसे मजबूत- चंद्रशेखर
- जनता वोट बहुत ही तौलकर देती है- चंद्रशेखर
- कोचिंग के नाम पर माफिया राज- चंद्रशेखर
- गरीब वर्ग के बारे में सरकार नहीं सोच रही- चंद्रशेखर
- इंटर्नशिप क्या परमानेंट रोजगार है?- चंद्रशेखर
- मोदी या राहुल नहीं, जनता सबसे मज़बूत – चंद्रशेखर
- जनता को बेवकूफ कोई नहीं बना सकता- चंद्रशेखर
- यूपी में निर्दोष व्यक्ति जेल जाता है- चंद्रशेखर
- मेरी जान को ख़तरा, सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़- चंद्रशेखर
- गरीबों के जान की कोई कीमत नहीं – चंद्रशेखर
- अयोध्या ने बीजेपी को संदेश दिया- चंद्रशेखर
- किसी पर पर जुल्म होगा हम वहां रहेंगे- चंद्रशेखर
- कानून व्यवस्था सही नहीं तो कुर्सी पर बैठने का हक नहीं- चंद्रशेखर
- सस्ती शिक्षा ही मेरा सबसे बड़ा मुद्दा- चंद्रशेखर
- बेरोज़गारी, क़ानून व्यवस्था मेरे लिए बड़ा मुद्दा- चंद्रशेखर