India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: ITV नेटवर्क देश के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सोमवार (29 जुलाई) को ‘मंच’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच पर कई केंद्रीय मंत्री नज़र आएंगे तो वहीं विपक्ष के दिग्गजों से भी सवाल जवाब का सिलसिला शुरु हो गया है। इस सियासी मंच पर जनता का सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल हमारा चैनल कर रहा है। इस मंच पर इस समय JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही हैं, तो चलिए जानते हैं इनसे जुड़ी पूरी जानकारी।

महुआ माजी ने बीजेपी पर किए हमले

इंडिया न्यूज के मंच पर JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए है। महुआ माजी ने बीजेपी पर प्रचंड प्रहार करते हुए कहा कि, हेमंत सोरेन को फर्जी केस में फंसाया गया, चुने हुए सीएम हेमंत सोरेन को बिना सबूत जेल में रखा गया। ED ने हेमंत सोरेन को जेल में रखने का सबूत नहीं दिया, महुआ माजी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भ्रष्टाचारियों को ही बीजेपी ने शामिल कर लिया। केंद्र सरकार पर करारा हमला बोलते हुए महुआ माजी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ सहयोग नहीं कर रही है, बजट में भेदभाव हुआ, GST का पैसा राज्य को नहीं मिलता, ग़ैर-बीजेपी शासित राज्यों को समय से GST नहीं मिलता, राज्य का बकाया केंद्र सरकार नहीं देती है।

India News Exclusive: ‘बिहार की योजनाओं के लिए पीएम पैसा नहीं दे रहे’, इंडिया न्यूज मंच पर गरजे पप्पू यादव

हेमंत सरकार आदिवासियों की हितैषी

महुआ माजी ने झारखंड में हेमंत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों की हितैषी है। महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। महुआ माजी ने सरकार आपके द्वार को हेमंत सरकार की कारगर योजना बताया कि, महुआ माजी ने झारखंड विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि झारखंड में ‘INDIA’ गठबंधन मजबूत है, झारखंड में हेमंत सोरेन के चेहरे पर ही गठबंधन चुनाव लड़ेगा।

India News Exclusive: कांग्रेस ने निभाई अहम भूमिका.., इंडिया न्यूज मंच पर आलोक शर्मा के बोल, जानें क्या कहा