India News (इंडिया न्यूज़), India or Bharat Issue: RJD सांसद मनोज झा ने एक बार फिर भारत बनाम इंडिया नाम को लेकर कहा कि हमें ‘भारत’ शब्द से कोई घबराहट नहीं है। हमारे नारे में भी ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ है। उन्होंने कहा कि जिसे ‘भारत’ से आपत्ति होगी वह हिंदुस्तानी नहीं है। पहले प्रधानमंत्री ने इंडियन मुजाहिदीन बोला, वह नहीं चला। ईस्ट इंडिया कंपनी बोला, वह भी नहीं चला। घमंडिया जैसा शब्द इस्तेमाल किया, जो शब्दकोश तक में नहीं, वह भी नहीं चला। यह निराशा आपको बहुत कमजोर, बेबस दिखा रहा है।
विदेश मंत्री को संविधान पढ़ने के लिए था आमंत्रित
वहीं इससे पहले बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संविधान पढ़ने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि ‘इंडिया दैट इज भारत’ अनुच्छेद 1 है। हमने उन्हें 19 जुलाई से पहले ऐसा कुछ भी कहते नहीं सुना था। 19 जुलाई वो दिन है जब INDIA गठबंधन बना था। अगर हम और संक्षिप्तीकरण करें और गठबंधन का नाम बदलकर INDIA से भारत कर दें तो जयशंकर क्या करेंगे।
बता दें कि भारत बनाम इंडिया नाम को लेकर विवाद का मामला उस वक्त शुरु हुआ जब जी-20 रात्रिभोज के निमनत्रंण पत्र पर प्रेजिडेेंट ऑफ भारत लिखा गया। इसके बाद देश के राजनीतिक गलियारों में गर्मा-गर्मी का महौल दिखा। विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे INDIA गठबंधन नाम से जोड़ रही है। वहीं बीजेपी के नेता भारत नाम का समर्थन करते हुए सहयोग में तरह-तरह की प्रतिक्रिएं दे रहे है।
यह भी पढ़े-
- हवा में उड़ता पेंटागन है एयरफोर्स वन, जानें दो विमान से क्यों चलते है अमेरिकी राष्ट्रपति?
- दो टप्पेबाजों ने महिला की उड़ाई थी ढाई लाख रुपए की नगदी, पुलिस ने किया मामले का खुलासा