India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan News: भारत के जवाबी हमलों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वो लगातार भारत के आबादी वाले हिस्से को निशाना बना रहा है। जम्मू क्षेत्र में एक बार फिर जोरदार धमाके सुनाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से गोलाबारी की जा रही है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं जहां हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं।

इसके साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू और उसके आसपास के इलाकों के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि वे सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी नजदीकी जगह पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या झूठी कहानियां न फैलाएं। हम सब मिलकर इन हालातों से निपटेंगे।”

Operation Sindoor: पिछले एक साल के भीतर मोदी सरकार ने दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा दी भारतीय सेना की ताकत, एयर डिफेंस सिस्टम को ऐसे किया मजबूत जिससे आज पाकिस्तान भी रहा हैं कांप 

जम्मू के सांबा से भी ब्लैकआउट की खबरें

जम्मू के सांबा से भी ब्लैकआउट की खबरें आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो सांबा के आसमान में भी लगातार आवाजें सुनाई दे रही हैं। उधर, सेना यह पता लगाने में जुट गई है कि यह किस तरह की आवाज है। क्या पाकिस्तान की तरफ से कोई ड्रोन हमला या गोलाबारी हुई है? इस बीच जम्मू के पुंछ में दोनों तरफ से भारी गोलाबारी शुरू हो गई है। एलओसी से आर्टिलरी गन और मशीन गन से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं।

‘भारत और इजरायल इस्लाम के दुश्मन’, पाक रक्षा मंत्री का एक और जहरीला बयान, यहूदी राष्ट्र से भी खौफ खाए बैठा है पड़ोसी