India News (इंडिया न्यूज)India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अटल रुख बनाए रखा है। भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेगा।”
भारतीय तोपों ने बरसाए गोली-बारूद तो कांप गया पाकिस्तान, दुनिया के सामने गिड़गिड़ाए इशाक डार, भारत से मांगी जान की भीख!
विक्रम मिसरी ने कहा- 12 मई को दोनों देशों के बीच फिर होगी बातचीत
इस बीच, भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी है। दोनों देशों के डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। विक्रम मिसरी ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बातचीत करेंगे।
किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा: भारत सरकार
इससे पहले, भारत सरकार ने फैसला किया है कि भविष्य में उसकी धरती पर होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।