India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Ceasefire: आज सोमवार को भारत की तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग की। जो ऑपरेशन सिंदूर पर और विस्तृत जानकारी दी। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन किया। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।” उन्होंने आगे कहा- 7 मई को हमने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। हमने पाकिस्तान भेजे गए ड्रोन को नष्ट कर दिया।”

हमारी हवाई सुरक्षा को भेदना असंभव

उन्होंने आगे कहा- पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपनी लड़ाई मानती है। हमारी हवाई सुरक्षा को भेदना असंभव है। सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान के पीएल-15 को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के पापों का प्याला भर चुका है।

सेना ने कहा, “हमने यह भी दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों को बचाने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरीके से जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

हमारे सभी सैन्य अड्डे चालू

सेना ने कहा कि हम भविष्य की कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हमारे सभी सैन्य अड्डे चालू हैं। हम हर भारतीय को सलाम करते हैं। पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों का चरित्र बदल रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमले हो रहे थे। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में निर्दोष पर्यटक।”

भारत के मिसाइलों के बाद अब भूकंप ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, एक हफ्ते में तीसरी बार पाक में कांपी धरती

‘उनके पाप का घड़ा  भर चुका था’

उन्होंने कहा- हलगाम तक उनके पाप का घड़ा  भर चुका था, क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले एलओसी और आईबी को पार किए बिना किए गए थे। हमें पूरी आशंका थी कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी। जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टालेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने नाकाम हो गए।”

इसके बाद सेना से सवाल पूछा गया कि प्रेस कांफेसं से पहले राष्ट कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां और पिछली बार शिव तांडव श्रोत चलाया गया तो इसके जरिये सरकार पाक को क्या संदेंश देना चाहती है। तो सेना ने ज्यादा कुछ न कहते हुए रामचरित मानस की ये पंक्तियां पढ़ीं-

विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।

यानि पाक को बिना डरे धमकाए वो सुधरेगा नहीं।

न सिंदूर बचेगा और न…बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से आए धमकी भरे कॉल, कहा- तू कुछ दिनों की मेहमान है