India News (इंडिया न्यूज)India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम को लेकर तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाए।
भिखारी पाकिस्तान ने 4 ही दिनों में आखिर क्यों टेक दिए घुटने?
राहुल ने की विशेष सत्र की मांग
राहुल गांधी ने लिखा, “मैं विपक्ष की सर्वसम्मत अपील को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए। लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम पर चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी अवसर होगा।” राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द ही इस पर पहल करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, “आपको याद होगा कि 28 अप्रैल 2025 को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मिलकर आपसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की थी। अब जबकि ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम की घोषणा हो चुकी है, सभी विपक्षी दलों ने एकमत होकर फिर से संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह अपील आप तक पहुंचा रहा हूं।”
कपिल सिब्बल ने भी पीएम मोदी से की अपील
बता दें, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पीएम मोदी से अपील की कि वे ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाएं और पूरी जानकारी दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ क्या बात करेंगे।