India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना खौफ में जी रही है। पाक को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने अगले 10 दिनों के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सभी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, उसने पीओके में मौजूद 1000 से ज्यादा मदरसों को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। पाकिस्तानी अधिकारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें डर है कि भारत इन मदरसों को आतंकी प्रशिक्षण केंद्र मानकर निशाना बना सकता है।
POK में बंद किए मदरसे
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए गए बयान में पाकिस्तानी अधिकारी हाफिज नजीर अहमद ने कहा कि इन मदरसों को अस्थायी तौर पर बंद करना हमारा रक्षात्मक उपाय है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि हीटवेव को ध्यान में रखते हुए ऐसे कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘इन दिनों पाकिस्तान दो तरह की हीटवेव का सामना कर रहा है। एक मौसमी है। दूसरी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुस्से के कारण पैदा हुई है।’ उन्होंने खुद साफ किया है कि पाकिस्तान में अराजकता की आशंका को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना में हीटवेव का जिक्र किया गया है। पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि पीओके में 445 रजिस्टर्ड मदरसे हैं, जिनमें 26 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।
भारत की POK पर नजर
बता दें कि भारत लंबे समय से पीओके में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंपों पर कड़ी नजर रख रहा है। कई रिपोर्ट और खुफिया इनपुट में इन मदरसों को जिहादी ट्रेनिंग गतिविधियों में शामिल पाया गया है। 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद यह पहली बार है जब पीओके में इतनी हलचल देखने को मिल रही है।