India News (इंडिया न्यूज)India-Pakistan Tension And Ceasefire: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी कार्रवाई से पहले दुनिया को साफ संदेश दिया था कि वह पाकिस्तान की सीमा में मौजूद आतंकी ढांचे पर जोरदार हमला करेगा। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 1 मई को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान विदेश मंत्री ने उनसे कहा था, ‘हम पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेंगे और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’ इसके ठीक छह दिन बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
सीजफायर के बाद अब देश में सेना का अभियान तेज, कश्मीर में 20 ठिकानों पर छापेमारी
यूएन में ‘नापाक’ का चेहरा बेनकाब करेगा India-Pakistan Tension And Ceasefire
इस बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक रुख अपना लिया है। युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हर तरह से मात देने के बाद अब भारत वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करेगा। जानकारी के मुताबिक भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के ताजा सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा। जानकारी के मुताबिक यूएनएससीआर 1267 प्रतिबंध समिति की अगले हफ्ते बैठक होगी।
पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया। जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ गए और दो दशक बाद अपने चरम पर पहुंच गए। दूसरी ओर, पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इससे घबराए पाकिस्तान ने भारत के सामने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी बातचीत के बाद लागू कर दिया।