India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले को 10 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। भारत और पाकिस्तना के बीच तनाव अपने चरम सीमा पर पहुंचा है। इस बीच जो जानकारी सामने आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है? दरअसल, हाल ही में रक्षा मंत्रालय और सेना की ओर से बयान आया है कि मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की दूसरी खेप खरीदने की तैयारी की जा रही है। यह 6 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेट, प्लेन, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को रोक और नष्ट कर सकता है। वहीं, दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों की छुट्टियां दो महीने के लिए रद्द कर दी गई हैं।

रक्षा मंत्रालय और सेना ने दी ये जानकारी

रक्षा मंत्रालय और सेना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम-न्यू जेनरेशन (VSHORADs-NG) के 48 लॉन्चर, 48 नाइट विजन साइट्स, 85 मिसाइल और एक मिसाइल टेस्ट स्टेशन के लिए टेंडर जारी किया गया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि इंफ्रा-रेड होमिंग तकनीक वाले फायर-एंड-फॉरगेट और मैन पोर्टेबल सिस्टम की बड़ी कमी है। हर परिस्थिति में मददगार सेना के टेंडर में कहा गया है कि हर मौसम में काम आने वाला एयर डिफेंस सिस्टम, जिसमें एंटी-जैमिंग फीचर हैं और यह पैरा-ड्रॉप में भी मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में किया जाएगा। साथ ही, इसका इस्तेमाल पहाड़ी इलाकों में करीब 4,500 मीटर की ऊंचाई पर भी किया जा सकता है।

कहां छुपा कर रखा था इतना बड़ा खजाना, मिल गया पुराने नोटों का भंडार, गिनते-गिनते पुलिस के छूटे पसीने

कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

लेकिन, सबसे बड़ी बात ये सामने आ रही है कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए स्वदेशी वीएसएचओआरएडीएस का उत्पादन मुश्किल है। लेकिन, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति के बाद सेना के लिए मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खरीद का नया दौर शुरू हो गया है। इस बीच, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आयुध निर्माणियों के कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। देशभर की 12 आयुध निर्माणियों के समूह म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) ने अपने ज्यादातर प्लांट में कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पता चला है कि अगले दो महीने तक दो दिन से ज्यादा की छुट्टी नहीं दी जा रही है।

बॉर्डर पर ये नापाक हरकत कर रहा था पाकिस्तानी रेंजर, BSF ने मंसूबों पर फेरा पानी, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें