India News (इंडिया न्यूज)India-Pakistan War Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर भारतीय सेनाओं की ओर से निर्णायक प्रहार किए गए हैं। इनमें पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट के साथ-साथ AWACS विमान को मार गिराना शामिल है। इन कार्रवाइयों से न केवल पाकिस्तान में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी हलचल मच गई है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत की गई एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब भारत के दृढ़ और निर्णायक रुख को दर्शाता है।
वहीँ, भारत और पकिस्तांन के बीच हो रहे जंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी पापा के लिए चिंता जताते नजर आ रही है। वायरल वीडियो में बच्ची ने जो कहा उसे देश आप भी भावुक हो उठेंगे।
इस देश के पास है दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम
वायरल वीडियो में बच्ची ने क्या कहा?
दरअसल, वीडियो में बच्ची में कहती नजर आ रही है ‘ पाकिस्तान ने हमारे इंडिया पर हमला कर दिया है। तो ऐसे में उसके पापा पर भी हमला हो सकता है। आगे बच्ची कहती है ‘अगर जंग के दौरान उसके पापा को कुछ हो गया तो वे नेक्स्ट टाइम छुट्टी में घर भी नहीं आ पाएंगे। उसके आगे बच्ची कहती है पापा के साथ ऐसा कुछ अगर होता है तो वह कुछ कर भी नहीं पाएगी।
जिस पर बच्ची की मां उसे समझती नजर आती है आपके पापा को कुछ नहीं होगा, ऐसा कुछ (जंग) नहीं हो रहा। जिसके जवाब में बच्ची आगे तुतलाते अंदाज में पूछती है’ लेकिन ‘मोई’ (पधानम्नत्री मोदी) ने तो कहा था कि ‘जंग’ हो रहा है’। उसके बाद बच्ची मां फिर समझाती हुई नजर आती है ‘आपके पापा वहां नहीं है जहां युद्व हो रहा। आपसे ये सब किसने बोला। जिसपर बच्ची कहती है ‘उसने ये सब न्यूज में देखा’!
देखें वीडियो
बात इस वायरल वीडियो को Ruchi-dobiyal की आईडी से शेयर किया है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग भी बच्ची को माँ की तरह यकीन दिलाते नजर आए कि ‘बेटा मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आपके पापा को कुछ नहीं होगा चाहे आतंकवादी हमला भी क्यों ना हो उसको तुम्हारे पापा को कुछ भी नहीं होगा जी पिता के पास इतनी प्यारी बेटी है जो अपने पापा की परवाह करती हैं उन्हें कुछ नहीं हो सकता यमराज को भी उनके आगे झुकना होगा बॉर्डर से क्या हालत है यह हम लोग नहीं जानते पर मैं इतना आश्वासन देता हूं आपको आपके पापा को खुश नहीं होगा जय हिंद जय भारत।’
सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में पाक मिसाइल ध्वस्त करने पर भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को दी हार्दिक बधाई, अधिकारियों से ली स्थिति की जानकारी