India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Reaction on Operation Sindoor: रात एक से डेढ़ बजे के बीच पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद भारतीय सेना के प्रति लोगों में गर्मजोशी है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक भी की है। कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी दी।

पीएम ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने बिना किसी चूक के पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री ने सेना की तारीफ की। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई और कहा कि पूरा देश उनके साथ है।

यह भी सामने आया है कि राजनाथ सिंह ने कैबिनेट बैठक में सभी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। सभी कैबिनेट सदस्यों ने मेज थपथपाकर उन्हें बधाई दी। पीएम के हाव-भाव तटस्थ थे। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि यह तो करना ही था। पूरा देश हमारी तरफ देख रहा है। हमें अपनी सेना पर गर्व है।

100 आतंकियों को मार गिराने का दावा

बता दें कि देर रात भारत ने पाकिस्तान के अंदर कुल नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग पैड और कई अन्य जगहें शामिल हैं। इसमें कम से कम 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

पूरा ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला

भारत द्वारा देर रात पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी देने के लिए आज रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई। प्रेस वार्ता में मौजूद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच पाकिस्तान में अपना ऑपरेशन चलाया।

‘मैं फ्लाइट से इस्लामाबाद जा रहा था और फिर अचानक…’, भारत के मिसाइल अटैक के बाद पाकिस्तान में दहशत, बीच रास्ते में उतारनी पड़ी उड़ान, Video वायरल

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसने यह पूरा ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में किया है। इस दिन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निहत्थे नागरिकों को उनके परिवारों के सामने ही मार डाला था। इनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।

Operation Sindoor के बाद चूहे की तरह बिल में छिपा पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, ढूंढने के बाद भी नहीं चल रहा पता