India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Ceasefire : मंगलवार 13 मई को विदेश मंत्रालय की तरफ से की गई पीसी में भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि ट्रेड रोकने की चेतावनी देने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफतौर पर कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत में ट्रेड का कोई जिक्र नहीं हुआ था।
ट्रंप ने बोला झूठ?
बता दें कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी आतंकियों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को ट्रंप ने शर्मनाक बताया था। ट्रंप ने कहा था कि उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो। कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता। इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है। लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए।
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भी सबसे पहले जानकारी ट्रंप की तरफ से ही दी गई थी। इसके बाद भारत की तरफ से इसकी घोषणा हुई थी। तब ट्रंप ने दावा किया था कि ट्रेड रोकने की चेतावनी देने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई थी।
पहलगाम का बदला था ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था। इसी के बाद आतंकियों से बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और मिसाइल हमले में कम से कम 100 आतंकियों को मार गिराया।
‘जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक…’, सिंधु जल संधि पर भारत का PAK को सीधा जवाब
POK को खाली करें पाकिस्तान, सिंधु जल संधि रहेगी सस्पेंड – भारतीय विदेश मंत्रालय