India News(इंडिया न्यूज),India-Saudi Arabia: जहां दुनिया भर की नजर भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन पर थी। तो अब दुनिया की नजर सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद आज यानी सोमवार को होने वाले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर है। मिली जानकारी के अनुसार खबर ये सामने आ रही है कि, इस वार्ता में दोनों देश व्यापार के साथ ही अब रणनीतिक भागीदारी आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए विभिन्न देशों के शासनाध्यक्ष रविवार को स्वदेश वापस लौट गए। हालांकि सम्मेलन में शिरकत करने आए क्राउन प्रिंस का राजकीय दौरा इस द्विपक्षीय वार्ता के लिए सोमवार तक जारी रहेगा। बतौर मेजबान भारत ने सऊदी अरब को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया था। ब्यूरो
निवेश पर भारत की निगाहें
India-Saudi Arabia
वैसे तो ये बात किसी से भी छुपी नहीं कि, सऊदी अरब हथियारों और सुरक्षा के लिए अमेरिका पर निर्भर है। हलाकि बीच में साऊदी ने चीन के साथ भी थोड़ी दिलचस्पी दिखाई थी। ऐसे में ये भारत के लिए लाभदायक मौका हो सकता है। क्योंकि इन दिनों भारत की निगाहें निवेश पर भी हैं। हाल के समय में दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हुए हैं। दोनों देशों के सेना प्रमुखों ने एक दूसरे देश का दौरा किया है। चूंकि सऊदी में भारत के करीब 15 लाख लोग रह रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों के बीच विशेष संबंध बना है।
इस्राइल-अरब के संबंध को मजबूत करने का प्रयास
इस द्विपक्षीय बैठक के बारे में खबर ये सामने आ रही है कि, सऊदी अरब और इस्राइल के बीच अदावत बेहद पुरानी है। अगर इन दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर हुए तो इस क्षेत्र में स्थिति में बड़ा बदलाव आएगा। हलाकि भारत इस समय इस्राइल के साथ सऊदी अरब का भी करीबी है, ऐसे में भविष्य में हमारी योजना दोनों देशों को करीब लाने की है।
ये भी पढ़े