India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश भरा हुआ था। वहीँ इस दौरान इस हमले से सबसे ज्यादा आहत वो महिलाएं थीं जिनका सिन्दूर पाकिस्तानी आतंकियों ने उजाड़ा था। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का रोता हुआ चेहरा सबको ही याद होगा। अपने पति के पास बैठकर बिलख बिलख कर रो रही हिमांशी नरवाल का बदला पूरा हो गया है। वहीँ हिमांशी की एक तस्वीर ने ही पूरे भारत को झंकझोर कर रख दिया था। जिसने भी विनय नरवाल के खून से लथपथ शरीर के पास टूटी हुई हिमांशी नरवाल को देखा, सबकी आंखों में पानी और मन में एक अलग ही आक्रोश पैदा हुआ। अब उस उजड़े हुए सिंदूर का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने आधी रात को सिलसिलेवार हमले किए और पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है।
हिमांशी नरवाल के सिंदूर का लिया हिसाब
भारत द्वारा किए गए सिर्फ एक ही हमले से पूरे पाक में दहशत फैल गई। वहीँ पाक में बैठे आतंकियों का नामोनिशान मिटाने में भारत सफल रहा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारत ने मॉक ड्रिल से ठीक पहले आधी रात को पहलगाम का बदला ले लिया है और आतंकियों को मुँह तोड़ जवाब भी दिया है। इस दौरान भारत ने 6 जगहों पर 24 स्ट्राइक की और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों का नामोनिशान मिटा दिया है। वहीँ भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। महज 16 दिनों के अंदर मोदी सरकार ने हिमांशी नरवाल के सिंदूर का बदला ले लिया है। इस दौरान केंद्र सरकार ने हिमांशी नरवाल की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने वाले आत्नकियों को करारा जवाब देते हुए बता दिया है कि भारत की औरतों पर जुल्म का क्या अंजाम होगा।
धर्म पूछकर की गई थी हत्या
आपको बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछ पूछकर लोगों को निशाना बनाया। इस दौरान भारत ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को साफ कह दिया कि हमारे देश की सेना खून का हिसाब खून से ही लेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल समेत 26 लोगों की जान चली गई थी। विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल की शादी को अभी सिर्फ 6 दिन ही हुए थे। तभी पहलगाम हमले में आतंकियों ने उनपर गोलियां बरसा दी। वहीँ अब हिमांशी नरवाल का बदला भारतीय सेना और भारत सरकार ने ले लिया है।
Operation Sindoor: श्रीनगर एयरपोर्ट सभी यात्री उड़ाने रद्द, Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी