India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहले आतंकी ठिकानों और फिर पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ा दिए हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद हाल ये हुआ है कि फटीचर पाक सेना गिड़गिड़ाकर भारत से सीजफायर की गुहार लगाने लगा।

भारत की तरफ से किए पलटवार से पाक सेना को भारी नुकसान हुआ है। ये बात अलग है कि हर बार की तरह इस बार भी वो इस बात को मानने को तैयार नहीं है।

बल्कि दुनिया में झूठ फैला रहा है कि उसने भारत को इस सैन्य टकराव में हरा दिया है। पीएम शहबाद और उनके मंत्री पाक सेना की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। विदेश मंत्री इशाक डार अपनी संसद में वायुसेना की झूठी तारीफ करते नजर आए। लेकिन असल बात इससे उल्टी है। इस टकराव में भारत ने पाक के 5 विमानों को मार गिराया है।

भारत ने पाक के 5 विमानों को किया ढेर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी। लेकिन 6 और 7 मई को पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट मार गिराए।

इसके अलावा 8 और 9 मई को 3 एयरक्राफ्ट मार गिराए थे। भारत ने पाक के 2 जेएफ 17, 1 मिराज जेट, एक AWACS और एक C-130 (संभावित) को मार गिराया था, लेकिन पाकिस्तान दुनिया के सामने झूठ बोलने से नहीं थक रहा। वहीं पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया था कि उसने भारत के 6 विमानों को मार गिराया है। जोकि बाद में झूठा साबित हुआ।

कई पाक सैनिकों की भी हुई मौत

भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी विमानों के अलावा बड़ी संख्या में सैनिक भी मारे गए हैं। भारत ने पाकिस्तानी सेना पर फायरिंग की और उसे भारी नुकसान पहुंचाया। उसकी जवाबी कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी वायुसैनिक मारे गए। इनमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ भी शामिल थे। पाकिस्तानी सेना के एक रिटायर्ड एयर मार्शल ने भी नुकसान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि भारत ने काफी नुकसान पहुंचाया है।

‘सेना ने किसी को…’,कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में ये क्या बोल गए अविमुक्तेश्वरानंद, मचा हंगामा

जख्मी पाकिस्तान के जख्म को कुरेदेगा अफगानिस्तान, भारत ने चली ऐसी चाल, शहबाज शरीफ की पतलून भी हुई ढीली