India News (इंडिया न्यूज़), India Reply To Pakistan: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से भारत ने लताड़ लगाई है। भारत ने रविवार (24 मार्च) को अंतर-संसदीय संघ में पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि लोकतंत्र के खराब ट्रैक रिकार्ड वाले देश का लोकतंत्र पर उपदेश देना हास्यास्पद है।वहीं भारत ने आतंकवाद को पनाह देने को लेकर पड़ोसी मुल्क की खूब खिंचाई की। साथ ही सलाह दी कि पाकिस्तान अपने आतंक की फैक्टि्रयों को बंद करे। इस दौरान पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड का भी जिक्र किया।

भारत ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली

बता दें कि, स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आइपीयू) की 148वीं बैठक में भारत ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई है। भारत में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कहा कि मैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई बेतुकी टिप्पणियों को खारिज करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है। पुरे विश्व में कई लोग भारतीय लोकतंत्र को अनुकरणीय माडल मानते हैं। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान हमें लोकतांत्रिक मूल्यों पर ज्ञान न दें।

Isreal-Palestine War: फिलीस्तीनी कैदियों को छोड़ने के लिए इजराइल तैयार, 40 के बदले 700 कैदी करेगा रिहा

भारत का अभिन्न अंग हैं कश्मीर

राज्यसभा के उपसभापति ने पाकिस्तान द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय मंच के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर पाकिस्तान इस तरह के बेतुके आरोपों और झूठे नैरेटिव से आईपीयू जैसे मंच के महत्व को कम नहीं करता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेगा। इस तथ्य को कोई भी दुष्प्रचार खारिज नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद को सलाह दी जानी चाहिए कि वह अपनी आतंक की फैक्टि्रयों को बंद करे। जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। साथ राज्यसभा के उपसभापति ने मंच को याद दिलाया कि पाकिस्तान का आतंकियों को पनाह देने का पुराना इतिहास रहा है।

Fire in Mahakal Temple: होली के अवसर पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, गर्भगृह में आग लगने से 13 लोग घायल