India News (इंडिया न्यूज़) India Tour of WI: भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज का दौरा खेलने निकलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है। मालूम हो कि भारतीय टीम हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खत्म करके आई है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे की जानकारी देते हुए लिखा,’ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी।’ विंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने का भी पूरा मौका है।