India News (इंडिया न्यूज़) India Tour of WI: भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज का दौरा खेलने निकलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है। मालूम हो कि भारतीय टीम हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खत्म करके आई है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे की जानकारी देते हुए लिखा,’ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी।’ विंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने का भी पूरा मौका है।

2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज

हाल ही में भारत में खत्म हुए आईपीएल मुकाबले और डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम को करीब एक महीने का ब्रेक मिला है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई को डोमनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहला और दूसरा वनडे (29 जुलाई) बारबाडोस में, जबकि तीसरा वनडे एक अगस्त को त्रिनिदादा में खेला जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज तीन अगस्त से होगी टी-20 सीरीज

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त से होगी। पहला टी20 त्रिनिदाद में, दूसरा टी20 छह अगस्त को गयाना में, तीसरा टी20 आठ अगस्त को गयाना में, चौथा टी20 12 अगस्त को फ्लोरिडा में और पांचवां टी20 13 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा। यानी यूएसए में भी दो टी20 खेले जाएंगे। अगला टी20 वर्ल्ड कप यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में ही खेला जाना है।