नई दिल्ली: यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जे़लेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री को फोन कर भारत को जी-20 की अध्यक्षता के लिए बधाई दी। जे़ेलेंस्की ने रुस के साथ शांति सूत्र के कार्यान्वयन में भारत की मदद भी मांगी है। जे़लेंस्की ने ट्वीट कर बताया की “मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर बात की और जी-20 सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र (Peace Formula) की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूंं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया”।
भारत ने पहले भी की है दोनों देशों से बात
आपको बता दें की यूक्रेन और रुस के बीच इसी साल फरवरी से युद्ध जारी है। इस बीच कई बार पीएम मोदी ने रुस के राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत की है। अक्टूबर के महीने में ही जेलेंस्की के साथ एक फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा था, युद्ध सामाधान नहीं हो सकता है, भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है।