India News (इंडिया न्यूज), India Plan To Stop IMF Fund Pakistan: आतंक फैलाने वाले देश को भारत ने जवाब देना शुरू किया तो 2 दिन में पाकिस्तान भिखारी हो गया। शहबाज कटोरा लेकर दुनिया के सामने गरीबी का रोना रोते हुए IMF से और लोन मांगने लगे। आतंकवाद को लेकर बदनाम हो चुके इस देश पर किसी को भरोसा नहीं है फिर भी पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का लोन मिल गया है। जिसे वो आतंकवादियों को पालने पर खर्च करेगा। हालांकि, खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी भी भारत, पाकिस्तान को मिली इस भीख को रुकवाने का प्लान बनाने में जुटा है।
पाकिस्तान पर पहले से ही भयंकर कर्ज है लेकिन जंग के हालातों के बीच शहबाज के घड़ियाली आंसू देखकर IMF पिघल गया और भारी-भरकम लोन दे दिया। हालांकि, भारत पहले से ही मजबूत है और इस तगड़ी मदद के बावजूद पाकिस्तान की कमर फिर से तोड़ने की ताकत रखता है। IMF के इस कदम के बाद भारत कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान की सांसें रोकने की प्लानिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को मिली फंडिंग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर इस पर फिर से विचार करने की मांग करने वाला है।
भारत सबूत के साथ IMF के सामने ये साबित करेगा कि आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल पाकिस्तान आतंक फैलाने और भारत विरोधी करतूतों में करेगा। इसके अलावा तुर्किए का भी उदाहरण दिया जाएगा, जो IMF से भीख मांगने के बाद पाकिस्तान की मदद कर रहा है। इन सबके बीच एक बड़ी अपडेट ये भी सामने आई है। IMF फंडिंग के बाद अमेरिका, पाकिस्तान पर कंट्रोल जमाने लगा है। पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को फोन घुमा चुके हैं और इस कॉल के दौरान तत्काल डी-एस्केलेशन की बात कही थी।