India News (इंडिया न्यूज), Independence day 2024: देशभर में आज आजादी का त्योहार मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने देश को अपना परिचय देते हुए कई अहम बातों के साथ देश के दुश्मनों को कड़े संदेश दिए हैं। अपने भाषण में उन्होंने कोरोना महामारी और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब सेना एयर स्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। ये वो बातें हैं जो देशवासियों के मन को गर्व से भर देती हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी अहम बातें।
- पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया
- पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- ग्वालियर एयर बेस से 12 मिराज 2000 विमानों ने कई बैचों में उड़ान भरी
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम कोरोना काल को कैसे भूल सकते हैं? हमारे देश ने दुनिया में सबसे तेज गति से करोड़ों पेड़ लगाये। यह वह देश है जहां वे हम पर हमला करते थे।’ जब देश की सेनाएं सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करती हैं तो देश का युवा गर्व से भर जाता है। इसीलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित हैं।
पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक से जुड़ी 10 बड़ी बातें;
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती बम विस्फोट में 40 सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने के 12 दिन बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान पर हमला किया था। उस वक्त भारतीय वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स पर हवाई हमले किए। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 समेत कई विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार जैश के ठिकानों पर 1,000 किलोग्राम के बम गिराए।
-ग्वालियर एयर बेस से 12 मिराज 2000 विमानों ने कई बैचों में उड़ान भरी।
-मिराज जेट विमानों में 500/1000 पाउंड के लेजर-गाइडेड बम लगे हुए थे।
-मिराज 2000 विमानों में इजरायली लाइटनिंग टार्गेटिंग पॉड्स लगे हुए थे।
-एक भारतीय वायुसेना के प्रारंभिक चेतावनी जेट ने भटिंडा से उड़ान भरी।
-इसके साथ ही, एक भारतीय वायुसेना के मध्य-हवा में ईंधन भरने वाले टैंकर ने आगरा से उड़ान भरी।
-एक अन्य, भारतीय वायुसेना के हेरॉन सर्विलांस भी टीम के साथ थे।
-मिराज 2000 के पायलटों ने लक्ष्यों पर अंतिम जांच की।
-इसके बाद उन्हें आगे बढ़ने के लिए कमांड सेंटर से मंजूरी दे दी गई।
-मिराज 2000 जेट विमानों ने एलओसी के पार कम ऊंचाई पर उड़ान भरी।
-मिराज 2000 जेट विमानों के पायलटों ने लक्ष्यों को ‘पेंट’ करने के लिए लेजर पॉड्स का इस्तेमाल किया।
-आखिरकार, मिराज 2000 जेट विमानों ने बमों का अपना पेलोड गिराया।
‘देश उनके साथ है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा, “इस और पिछले कई वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हमारी चिंताएं बढ़ रही हैं। कई लोगों ने प्राकृतिक आपदाओं में अपने परिवार और संपत्ति खो दी है।” मैं आज उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मुझे विश्वास है कि संकट की इस घड़ी में यह देश उनके साथ खड़ा है।
Stree 2: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे