India News (इंडिया न्यूज), IAF Jaguar Fighter Jet Crash : हरियाणा के अंबाला में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट जगुआर के क्रैश होने की खबर सामने आई है। ये हादसा अंबाला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ है। हादसे में पायलट की जान बाल-बाल बची है। हादसे के बाद एयर फोर्ट की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक फाइटर जेट ने ट्रेनिंग के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।
इंडियन एयरफोर्स ने इस क्रेश के पीछे सिस्टम में गड़बडी को बताया है। एयरफोर्स ने बयान देते हुए कहा कि पायलट ने एयरक्राफ्ट से सुरक्षित बाहर निकलने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया।
हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट जगुआर के क्रेश होने के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में क्रेश हुए एयरक्राफ्ट के परखर्चे बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पायलट की पायलट की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया। एयरक्राफ्ट के क्रेश होने से पहले ही पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतरने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।
अपग्रेड किए जा रहे हैं जगुआर फाइटर जेट
भारतीय वायुसेना में जगुआर फाइटर जेट को 1979 में शामिल किया गया था और अभी तक ये वायुसेना के बेड़े में अपनी सर्विस दे रहे हैं। वायुसेना में जगुआर फाइटर जेट को ‘शमशीर’ का नाम दिया गया है। लंबा समय बीत जाने के बाद पुराने हो चुके इस एयरक्राफ्ट को वायुसेना अब धीरे-धीरे अपग्रेड कर रही है। इसकी स्पीड Mach 1.05 (1350 किमी प्रतिघंटा) है। ये रफ सरफेस पर भी लैंड करने की क्षमता रखता है। जगुआर विमान की क्षमता है कि वह 15 टन तक का वजन उठा सकता है। हथियारों के लिए इसमें पांच हार्डप्वाइंट्स दिए गए हैं। फाइटर जेट्स में हवा को तेजी से काटने की क्षमता होती है।