भारतीय वायु सेना दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना होता है। इस बार भारतीय वायु सेना दिवस और भी ज्यादा खास मनाया जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस बार क्या-क्या खास होने वाला है।

50 फाइटर जेट शामिल

84 विमानों में 50 फाइटर जेट शामिल हैं 24 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे, 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ 2 विंटेज विमान भी आज फ्लाई पास्ट में शामिल होने जा रहे हैं।

फ्लाई-पास्ट में एयरक्राफ्ट

1.फाइटर जेट- 50

2.हेलिकॉप्टर- 24

3.ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- 8

4.विंटेज विमान- 2

क्या-क्या होने वाला है पहली बार

यह पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर से बाहर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, आज एयर फोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफार्म भी दी जाएगी, फ्लाई-पास्ट पहली बार एयर बेस से बाहर होगा। आज स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड परेड में दिखाई देगा।

1.दिल्ली-NCR के बाहर होगा कार्यक्रम

2.नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म दी जाएगी

3.फ्लाई-पास्ट एयर बेस से बाहर होगा

4.स्वदेशी हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ की भागीदारी होगी

आपको बता दें की पहली बार एयरबेस के बाहर फ्लाई पास्ट हो रहा है, चंडीगड़ की सुखना लेक पर फ्लाई पास्ट होगा आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से शाम 4 बजकर 44 मिनट तक फ्लाई पास्ट होना है, जिसमें 84 विमान शामिल होंगे। 75 एयरक्राफ्ट भी इसमें हिस्सा लेंगे साथ ही 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंड बाई रखा जाएगा।

आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है खास बात यह है कि पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ (Chandigarh) की सुप्रसिद्ध सुखना लेक (Sukhna Lake) के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा देखने को मिल रहा है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें- वायु सेना मना रही है अपना 90वां स्थापना दिवस, पहली बार चंढीगढ़ में किया जा रहा है इसका आयोजन