India News (इंडिया न्यूज), Indian Army Facing Shortage: भारत माता की रक्षा में लगी भारतीय आर्मी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है। सरकार के मुताबिक देश में शांति बनाए रखने वाली सेना जवानों की कमी से जूझ रही है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने संसदीय स्थायी समिति को नवीनतम सैन्य आंकड़ों की जानकारी दी है, जिसमें ये भी बताया गया है कि भारतीय सेना में अभी कितने जवान तैनात हैं। ये हालात तब पैदा हुए हैं जब सेना, पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (LOC) और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर खतरों से सक्रिय रूप से निपट में जुटी हुई है।
Ministry of Defence ने दी ये जानकारी
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय सेना की कुल संख्या 12.48 लाख है, जिसमें से 1 लाख सैनिकों की कमी हो गई है। बताया जा रहा है कि सेना में 92,410 जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) और नॉन-कमीशन्ड ऑफिसर (NCO) की कमी है, जो कुल मिलाकर 7.72 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। 1 अक्टूबर 2024 तक, स्वीकृत संख्या 11,97,520 के मुकाबले सेना की संख्या 11,05,110 थी।
अधिकारी काडर भी हुआ प्रभावित
इस दौरान अधिकारी काडर भी प्रभावित हुआ है। 1 जुलाई, 2024 तक सेना में 42,095 अधिकारी (मेडिकल कोर, डेंटल कोर और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस को छोड़कर) हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 50,538 है, यानी 16.71 प्रतिशत अधिकारियों की कमी है। इन हालातों में भी पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर 50,000 से अधिक सैनिक तैनात हैं, ये सतर्कता चीन के साथ हाल ही में हुए विघटन समझौते के बावजूद बरती जा रही है। इसके अलावा जम्मू में आतंकी घटनाओं को देखते हुए सेना ने इस इलाके में 15,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है।
बता दें कि इस कमी से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय अग्निपथ भर्ती योजना का सहारा लेगा। मंत्रालय ने कहा है कि, ‘जैसे-जैसे अग्निपथ योजना आगे बढ़ेगी, सैनिकों की कमी पूरी होती जाएगी’।