India News (इंडिया न्यूज), 7 Pakistani Infiltrators killed J&K: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को मार गिराया है। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकी भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। इन घुसपैठियों में 2 से 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।

घात लगाकर हमला करना चाहते थे घुसपैठिए

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर छिपकर हमला करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह पाकिस्तानी एजेंसी पहले भी सीमा पर भारतीय सैनिकों पर हमला कर चुकी है। इस अनुभव का फायदा उठाकर यह टीम एक बार फिर भारतीय सैनिकों को निशाना बनाना चाहती थी।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही उन्हें मार गिराया। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन अल-बद्र के आतंकी भी शामिल हैं। यह घटना उस दिन हुई जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने दुष्प्रचार को हवा देता है और 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने का दिखावा करता है।

बरेली मांझा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, मालिक और कारीगर के उड़े चिथड़े, कई लोग घायल, 3 की मौत

हाफिज सईद के बेटे का भड़काऊ भाषण

आपको बता दें कि पाकिस्तान के तथाकथित कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने 5 फरवरी को लाहौर में आयोजित एक रैली में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। रैली को संबोधित करते हुए तल्हा सईद रोता हुआ नजर आया। उसने कहा कि वह कश्मीर को आजाद कराएगा। उसने मंच पर खूब ड्रामा किया और कश्मीर को लेकर कसमें खाईं। तल्हा सईद ने यह भी मांग की कि पाकिस्तानी सरकार अपनी नीति की समीक्षा करे और उसके पिता हाफिज सईद को जेल से रिहा करे।

नोखा पुलिस के बड़े एक्शन में हुए खुलासे कर देंगे हैरान! तस्करी में महिला भी शामिल, 26 किलो का गांजा और…