India News (इंडिया न्यूज), Indian Army Operation: आतंकी हमले के बाद भारतीय जवान पूरी तरह से सतर्क हो गए है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार आतंकी कैंपों पर कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों ने अब सीमा के भीतर यानी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है। सेना शोपियां समेत अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चला रही है।

एक आतंकी ढेर

मंगलवार सुबह ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। शोपियां के जामपथरी में मुठभेड़ चल रही है। घटनास्थल पर अभी भी कम से कम दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब शोपियां के कई इलाकों में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

पाकिस्तान के लिए अकेला UP ही काफी, आतंकियों के टैंकों को तबाह करने वाले वीर जवान के पोते ने दे डाली जल्लादों को धमकी

आतंकियों की तलाश कर रही सेना

सेना ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के दोषी तीन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। सुरक्षाबलों की ओर से जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। एजेंसियों ने इन आतंकियों की तस्वीरें पहले ही जारी कर दी थीं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी।

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, भगवान हनुमान इन 4 राशियों का करेंगे भाग्य उजागर, नौकरी से लेकर बिजनेस तक जहां भी रखोगे हाथ उगलेगा सोना!