India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Officers Joins Terrorist Funeral : भारत की तरफ से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कई बड़े आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। अब भारतीय सेना की तरफ से उन पाक सेना अधिकारियों का नाम जारी किया गया है, जो मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हुए थे।
बता दें कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन का महमूदा जोया जैसे प्रमुख अड्डे शामिल थे।
अब्दुल रऊफ भी हुआ नमाज में शामिल
आतंकियों के जनाजें की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, उसमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ भी शामिल हुआ था और वो नमाज पढ़ रहा था। बता दें कि अब्दुल रऊफ को अमेरिका की तरफ से वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।
जनानें में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के अधिकारी
भारतीय सेना की तरफ से जो नामों की लिस्ट जारी की गई है, उसमें लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, मेजर जनरल राव इमरान सरताज और ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर शामिल होते नजर आए। इसके अलावा इसमें पाकिस्तानी पुलिस का सीनियर अधिकारी उस्मान अनवर और एक नेता मलिक सोहैब अहमद को भी देखा जा सकता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए आतंकी
ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकी मारे गए और कुछ हाई वैल्यू टारगेट की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। इसमें पहला नाम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी खालिद उर्फ अबू अकाशा का है। वह जम्मू-कश्मीर में काफी सक्रिय था। इसके अलावा लश्कर आतंकी मुदस्सिर खादियन खास भी शामिल है। वह मुरीदके आतंकी कैंप का प्रभारी था।
इनके अलावा जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य मोहम्मद हसन खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी समूह के ऑपरेशन चीफ मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। वह मुफ्ती असगर और 2019 में पुलवामा हमले में शामिल जैश के एक अन्य आतंकी आशिक नेगरू के साथ सैयदना बिलाल आतंकी कैंप से काम करता था।