India News (इंडिया न्यूज), Siachen Glacier 5g Mobile Network : पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को अब भारतीय सेना का भी साथ मिल गया है। सेना इस अभियान को नई ऊंचाइयां देने में जुटी हुई है। हाल ही में सेना ने उन इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल की है, जहां ठंड बहुत ज्यादा होती है।

भारतीय सेना के इस कदम के बाद हजारों फीट की ऊंचाई पर भी लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अब लोग अपने परिजनों से आसानी से संपर्क कर सकेंगे। इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा सेना को होगा, इससे वे दुश्मन देश की गतिविधियों की तुरंत जानकारी दे सकेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने लद्दाख के कई ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बार मोबाइल कनेक्टिविटी मुहैया कराई है। अब पूर्वी लद्दाख, पश्चिमी लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम इलाकों को भी 4जी और 5जी मोबाइल नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।

बर्फीले इलाकों में तैनात जवान कर सकेंगे अपने परिजनों से बात

मोबाइल कनेक्टिविटी मिलने से दुर्गम और बर्फीले इलाकों में तैनात जवान अब अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। सैनिक अब दुरबुक (डीबीओ), गलवान, डेमचोक, चुमार, बटालिक, द्रास और सियाचिन ग्लेशियर जैसी जगहों पर अपने परिजनों से बात कर सकते हैं, जो पहले लगभग असंभव था। सैनिकों को उनके परिजनों से जोड़ने के अलावा दुश्मनों की हर हरकत की तुरंत सूचना मिल सकेगी, जिससे समय रहते कार्रवाई करना आसान हो जाएगा।

कैसे सफल हुई यह योजना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना ने अपने ऑप्टिकल फाइबर केबल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपीएस) और लद्दाख प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है। इसमें ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने अहम भूमिका निभाई है। लद्दाख और कारगिल जिलों में चार बड़े मोबाइल टावर लगाए गए हैं।

डिजिटल गैप हुआ कम

सरकार और सेना के इस कदम से लद्दाख के सीमावर्ती गांवों से डिजिटल गैप कम हुआ है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीमा पर्यटन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन मदद तक पहुंच बेहतर हुई है। बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मिल रही है। स्थानीय व्यापार मजबूत हुआ है।

सबसे अच्छी बात यह है कि दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे कठिन इलाके सियाचिन ग्लेशियर पर 5G मोबाइल टावर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का दिल से स्वागत किया है।

‘मैं 1 ब्राह्मण, तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं…’अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर बयान पर भड़क गए मनोज मुंतशिर, वायरल हो रहा है वीडियो

महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से बड़े-बड़े दिग्गजों की हो जाएगी खटिया खड़ी