India News (इंडिया न्यूज)Indian Army Warn Pakistan: पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम में नरसंहार को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को पनाह देने वाले 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दोनों देशों के बीच एक दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज हो गई थी। पाकिस्तान ने हमला करने की नाकाम कोशिश की थी। इसके बाद 10 मई को पाकिस्तान भारत से सीजफायर की गुहार लगाने लगा. इसके बाद भारत की तरफ से सीजफायर का ऐलान किया गया। आज सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी। हालांकि जानकारी देने के साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बेहद सख्त चेतावनी भी दी है।
सेना ने प्रेस वार्ता में कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसी नापाक हरकत करने की कोशिश की तो सेना खुलकर जवाब देगी। इस बार हमला कल्पना से परे होगा। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “…इस बार अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की हिम्मत करता है तो वो बखूबी जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।”
Operation Sindoor में मारे गए इतने आतंकी, 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत, DGMO राजीव घई ने किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी Indian Army Warn Pakistan
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “आज रात जो कुछ भी होगा, उस पर नजर रखी जाएगी। इसी आधार पर पाकिस्तान के रुख का आकलन किया जाएगा। अगर हमारी संप्रभुता, सीमाओं या नागरिकों को कोई खतरा हुआ तो निर्णायक और सख्त जवाब दिया जाएगा।”
एयर मार्शल भारती ने कहा, ‘मुझे 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने बुलाया था। दोपहर 3.30 बजे पाकिस्तान के DGMO से बातचीत हुई। जिसमें तय हुआ कि शाम 7 बजे के बाद कोई हमला नहीं किया जाएगा। अगली बातचीत 12 मई को होगी। इसके कुछ ही घंटे बाद उन्होंने सीजफायर तोड़ दिया। ड्रोन हमला और फायरिंग की।
अगर आज रात भी उन्होंने ऐसा ही किया तो…
उन्होंने आगे कहा कि हमने उन्हें संदेश दिया कि हम पर हुए हमले का हमने जवाब दिया है। अगर आज रात भी उन्होंने ऐसा ही किया तो हम जवाब देंगे। इसके बाद हमारे आर्मी चीफ ने हमें जवाब देने का पूरा अधिकार दिया है। हमारे 5 जवान शहीद हुए, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हमने तनाव बढ़ाने वाली कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की, लेकिन अगर हमारी संप्रभुता और अखंडता पर प्रहार हुआ तो हम करारा जवाब देंगे।
पाकिस्तानी सेना और वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की
इसके अलावा सेना ने इस बात की भी जानकारी दी कि पाकिस्तानी वायुसेना और पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है या नहीं। सेना ने कहा, पाकिस्तानी सेना और वायुसेना ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की। हमने जो टारगेट चुना था, उसे हमने उतना ही नुकसान पहुंचाया, जितना हमने तय किया था। हमारा काम टारगेट को हिट करना था। हमारा काम यह देखना नहीं है कि कितने लोग मारे गए।