India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की ताकत पूरी दुनिया ने देखी। वहीँ इस ऑपरेशन के मुताबिक जालिमों का नाश कर दिया गया। शिव अनंत हैं, शिव आरंभ और अंत हैं… यही धुन उस समय सुनाई दी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कुछ वीडियो दिखाई जा रही थी।भारत और पाकिस्तान को लेकर भारतीय सेना के DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उस समय सबका ध्यान खींचा जब ऑपरेशन सिंदूर की क्लिप में शिव तांडव की धुन सुनाई पड़ी। वहीँ पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल शिव तांडव की धुन से गूंज उठा। वहीँ इस दौरान सब ही भावुक हो गए।
सिंदूर आतंकुओं के लिए बना भक्षक
जी हाँ सिर्फ सिंदूर ने बता दिया कि एक महिला के सुहाग की कितनी ताकत होती। बीएस इस सिंदूर शब्द ने पाक और उसमे बैठे आतंकियों को तहस नहस कर के रख दिया। वहीँ हाल ही में पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हर मोड़ पर करारा जवाब दिया। साथ ही भारतीय सेना की बहादुरी और साहसिक कार्रवाई ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बुरी तरह तबाह और नष्ट कर दिया, पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवानों और 100 आतंकियों को इस दौरान मौत की नींद सुला दिया गया।
शिव तांडव से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
दरअसल आज भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ने पूरे देश का ध्यान इस कॉन्फ्रेंस की ओर खींच लिया। दरअसल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव तांडव की ध्वनि सुनाई दी। वहीँ इस दौरान स्क्रीन पर वीडियो में लिखा था ‘भारत सिर्फ बल प्रयोग से ही नहीं, बल्कि अडिग संकल्प से जवाब देता है। शिव तांडव में इतनी ताकत है कि, इस ध्वनि को देश के इतने अहम ऑपरेशन के लिए चुना गया।