India News (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Caught By Pak Ranger At Zero Line: जहां एक तरफ देश भर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव चल रहा है। जंग के हालातों को देखते हुए पाकिस्तान ने बॉर्डर पर जबरदस्त सिक्योरिटी और प्रतिबंध लगा रखे हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक भारतीय बीएसएफ जवान बॉर्डर पार कर गया है, गलती से पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहां से उसकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसकी वजह से चिंता बढ़ गई है। इस जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स पकड़कर ले गए हैं।
कैसे हुई ये गलती?
दरअसल, ये घटना फिरोजपुर स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर हुई है, जहां पर बुधवार को बीएसएफ जवान नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। इस क्षेत्र में विशेष परमिट वाले किसानों को खेती करने की इजाजत मिलती है और इनके लिए बीएसएफ जवान ‘किसान गार्ड’ के तौर पर तैनात किए जाते हैं। इसी ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गया। जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे फौरन हिरासत में ले लिया और उसके सामान के साथ-साथ हथियार भी कब्जे में ले लिए। बता दें कि जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं। पाकिस्तान ने अपनी तरफ कंटीली तार नहीं लगाई है।
क्या है अब तक का अपडेट?
बीएसएफ जवान को कार में बिठाकर आंखों पर पट्टी बांध दी गई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसके बाद जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर रात तक फ्लैग मीटिंग हुई थी। जिसमें गलती से बॉर्डर क्रॉस करने की बात कही गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान को वापस लाने के लिए अभी बातचीत जारी है लेकिन इस बारे में अभी तक बीएसएफ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।