India News (इंडिया न्यूज), Kshama Sawant VISA Row : सीएए और एनआरसी को लेकर विदेशों में भारत विरोधी प्रोपगेंडा चलाने वाली क्षमा सावंत को भारत ने तगड़ा झटका दिया है। असल में उनका वीजा खारिज कर दिया गया है। इसके बाद 07 फरवरी, 2025 को जानकारी के मुताबिक सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में कुछ लोगों ने ऑफिस टाइम के बाद बिना इजाजत घुसने की कोशिश की. यह घटना भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ क्षमा सावंत को वीजा देने से इनकार करने के मामले में हुई। इस घटना की जानकारी भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट करके दी है।

पूर्व सीएम का विक्ट्री डांस देख भड़क गईं स्वाति मालीवाल, Video पोस्ट कर कहा – ये कैसी बेशर्मी है…

दूतावास की तरफ से कहा गया है कि, वाणिज्य दूतावास परिसर में कुछ लोगों की ओर से अनधिकृत प्रवेश से उत्पन्न कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मजबूर होना पड़ा। बार-बार अनुरोध के बावजूद, इन व्यक्तियों ने वाणिज्य दूतावास परिसर छोड़ने से इनकार कर दिया और वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों के साथ आक्रामक और धमकी भरा व्यवहार किया।

पति को मिला वीजा लेकिन क्षमा को नहीं

वीजा न मिलने के बाद क्षमा सावंत ने दावा किया है कि उनका भारतीय वीजा तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि उनके पति कैल्विन प्रीस्ट को भारत में अपनी बीमार मां को देखने के लिए आपातकालीन वीजा दे दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी तरफ से पोस्ट कर सावंत ने कहा कि उन्होंने और वर्कर्स स्ट्राइक बैक के सदस्यों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर शांतिपूर्ण सविनय अवज्ञा की और इस बात की स्पष्टीकरण की मांग की कि उनका वीजा तीन बार क्यों खारिज किया गया।

CAA और NRC का विरोध कर चुकी हैं क्षमा सावंत

भारत सरकार की तरफ से लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का क्षमा सावंत काफी विरोध कर चुकी हैं। CAA और NRC की मुखर आलोचक रही क्षमा सावंत ने कहा कि वीजा अस्वीकृति राजनीति से प्रेरित थी। बता दें कि इससे पहले क्षमा सावंत सिएटल में जाति-आधारित भेदभाव को गैरकानूनी घोषित करने वाला प्रस्ताव पेश किया था।

PM Modi ने एक तीर से किए दो निशाने, दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में भी विपक्ष को किया ढेर, AAP की हार से शरद-उद्धव के निकले आंसू