India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Citizens In India : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक हमला शुरू कर दिया है। इसके तहत भारत सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने की सख्त चेतावनी दी है। सरकार ने इमिग्रेशन विभाग से उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मांगा है जो इस समय भारत में हैं। इस कदम को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं, पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें की जा रही हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अगले 48 घंटे तक भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर रखेंगी।
पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सरकार सख्त
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि इमिग्रेशन और विदेशी पंजीकरण कार्यालयों से पूछा गया है कि भारत में कितने पाकिस्तानी नागरिक हैं और उनका लोकेशन क्या है। आपको बता दें कि नियमों पर गौर करें तो पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा-अटारी बॉर्डर, रेलवे स्टेशनों या एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के पास अपनी जानकारी दर्ज करानी होती है, जिसमें उनके ठहरने का पता भी शामिल होता है।
संबंधित अधिकारियों के अनुसार, सभी इमिग्रेशन कार्यालय आज शाम तक केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे, जिसमें बताया जाएगा कि कितने पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं और कितने वापस लौट गए हैं।
नहीं मानी बात, तो होगी गिरफ्तारी!
आपको बता दें कि 48 घंटे की समयसीमा खत्म होने के बाद भी जो पाकिस्तानवासी भारत में रहेंगे, उनकी लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए उन लोगों को हिरासत में लेकर बसों के जरिए वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेज देगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में गिरफ्तारी का प्रावधान है, लेकिन सामान्य परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा वैध दस्तावेजों के साथ भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों का पूरा डाटा केंद्र सरकार के पास उपलब्ध है।