इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Indian Govt Banned 20 YouTube Channels : भारत सरकार ने उन 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट पर बैन लगा दिया। जो भारत के खिलाफ लोगों के बीच अफवाहों को फैला रहे थे। सूचना प्रसारण मंत्रालय के आदेश के बाद इन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर बैन लगया गया है।

ये यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे हैं। ये चैनल्स और वेबसाइट भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैला रहे थे। इन यूट्यूब चैनलों पर बैन आईटी एक्ट 2021 के तहत लगाया गया है।

भारत के खिलाफ फैला रहे थे फैक न्यूज (Indian Govt Banned 20 YouTube Channels)

केंद्र सरकार ने मुताबिक इन सभी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट का संचालन पाकिस्तान से किया जा रहा था। और ये चैनल मिलकर जो प्रोपेगैंडा चला रहे थे। वह भारत के खिलाफ था। और इनका संचालन किसी निती के तहत किया जा रहा था। बैन हुए चैनल में से 15 का स्वामित्व ‘नया पाकिस्तान’ ग्रुप के पास है।

इसके अलावा कुछ अन्य यूट्यूब चैनल भी हैं। इन चैनल्स के 2 मिलियन सब्सक्राइबर और 55 करोड़ वीडियो व्यूज हैं। इन यूट्यूब चैनलों में द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ, जुनैद हलीम आॅफिशियल, तैयब हनीफ और जेन अली आफिशियल व कर्इं और चैनल शामिल हैं।

Also Read : TMC and Congress Ruckus in Lok Sabha Over Girls’ Marriage Bill पारित करने से पहले स्थाई समिति के पास भेजा जाए बिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube