India News (इंडिया न्यूज), India On Khalistani Protesters : लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर की कार के सामने हुए प्रदर्शन और राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ने की घटना के बाद भारत सरकार एक्शन में आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जांच एजेंसियां अब खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के लिए काल बनने वाली हैं। अब एजेंसियां लंदन प्रदर्शन में शामिल खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के भारत कनेक्शन की जांच करेंगी। इसके लिए मौजूद वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

यही नहीं ऐसा अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले ब्रिटेन में इंडियन हाई कमीशन के सामने जो हिंसक प्रदर्शन हुआ था उसमें और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ हुई घटना में वही लोग शामिल हो सकता हैं।

खालिस्तानी समर्थकों की संपत्तियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

अब जो खबरे सामने आ रही हैं उसके मुताबिक अगर विदेश मंत्री जयशंकर की कार को रोके जाने के मामले में इनकी संलिप्तता साबित होती है तो इन खालिस्तानी समर्थकों की संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी पहले ही ब्रिटेन में स्थित इंडियन हाई कमीशन के सामने हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले की जांच कर रहा है और इस संबंध में ब्रिटेन की जांच एजेंसी से भारतीय जांच एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं।

रोजा न रख मोहम्मद शमी ने की अल्लाह के हुक्म की नाफरमानी! जानें इस्लाम की नजर में कितना गुनहगार है ‘खिलाड़ी’?

खालिस्तानी समर्थक ने फाड़ा था राष्ट्रीय ध्वज

खालिस्तान समर्थकों द्वारा कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। वीडियो में एक व्यक्ति विदेश मंत्री की गाड़ी के पास पहुंचा और लंदन पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फाड़ता हुआ दिखाई दिया। पुलिस अधिकारी बर्बरता की इस घटना के प्रति उदासीन दिखाई दिए। घटना से पहले, खालिस्तान समर्थक कई लोग झंडे थामे हुए थे और कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

वर्तमान में, विदेश मंत्री जयशंकर 4 से 9 मार्च तक यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ भारत के राजनयिक संबंधों को और मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारत और यूके एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जो रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में गहरी हुई है।

बता दें कि ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत का उदय और विश्व में भूमिका पर एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर, रेसिप्रोकेल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर खुलकर बात की थी।

‘जुमा साल में 52 बार आता है Holi सिर्फ1 बार’, कौन है मुसलमानों को चेतावनी देने वाला ये सीएम योगी का ‘सिंघम’, वीडियो ने मचाया पूरे यूपी में तहलका