India News (इंडिया न्यूज), Report On Indian Middle Class: भारत इस वक्त दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस मामले में पीएम मोदी कई मौकों पर ये साफ कर चुके हैं कि उनका लक्ष्य भारत को जल्द से जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इस बीच भारत के मिडिल क्लास को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें 2030 का इकोनॉमिक प्रोजेक्शन बताया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2030 तक भारतीय लोगों के आर्थिक हालत में क्या-क्या बदलाव होंगे और मौजूदा स्थितियां किस तरह इसमें मददगार साबित होंगी। इसके अलावा ‘नए मध्यम वर्ग’ की बात भी गई है।

50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी के साथ क्या होगा?

दुनिया भर में तेजी से बढ़ते भारत के कद की वजह से देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतरी की ओर जा रही है। इस बीच बुटीक सांस्कृतिक रणनीति फर्म फोक फ्रीक्वेंसी ने देश के गरीब वर्ग को लेकर बड़ा दावा कर डाला है। इस दावे के मुताबिक 2030 तक भारत की आधी से ज्यादा आबादी आर्थिक तौर पर मध्यम वर्ग में पहुंच जाएगी। इस बदलाव के होते ही देश के बाजार में उछाल आएगा क्योंकि उपभोक्ता, जरूरत-आधारित से अनुभव-आधारित हो जाएंगे। इस रिपोर्ट में ‘नए मिडिल क्लास’ को डिफाइन करते हुए ऐसे ही कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं।

मोदी सरकार ने दी फ्रांस से 26 राफेल की खरीद को मंजूरी, इतने में हुई डील, पाकिस्तान में मचा हंगामा

क्या है नया मध्यमवर्ग?

दावा किया गया है कि नया मध्यम वर्ग काफी अलग होगा, इसमें कई पीढ़ियों से गरीबी झेलते आ रहे परिवार शामिल हो जाएंगे। इनमें से कई परिवार में पहली बार शिक्षा पाने या नौकरी करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। जिससे बतौर उपभोक्ता वो क्वालिटि चेक पर भरोसा करेंगे और इस तरह मार्केट को भी फायदा मिलेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बदलाव की झलक कई सेक्टर्स में हो रही तरक्की में दिख रही है। जैसे कैज़ुअल डाइनिंग में 49 प्रतिशत की वृद्धि, फाइन डाइनिंग में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, इंसानों के रहने लायक नहीं बचेगी धरती, सामने आई कयामत की तारीख!

दावा किया गया है कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का 57 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और टियर-2 शहरों से आता है। इसे देखते हुए उस मार्केट में बदलाव आ सकता है जो विज्ञापन और डिजिटल सामग्री के मामले में अभी तक सिर्फ महानगरों और अंग्रेजी भाषी उपभोक्ताओं को टारगेट कर रहे थे। क्षेत्रीय भाषाओं को टारगेट करने के लिए AI एल्गोरिदम का सहारा भी लिया जाएगा।