India News (इंडिया न्यूज़ ),Indian Railway: रेलवे को लेकर लगातार उठ रहे सवाल पर देश के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा रेलवे हद को लेकर एक अहम बात बताई। जिसमें ये बताया गया है कि, रेलवे में अभी लगभग ढ़ाई लाख पोस्ट खाली है। बता दें कि, राज्यसभा में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एल सवाल का लिखित उत्तर देते हुए कहा कि, रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं। वहीं अधिसूचनाओं के अनुसार कुल 1,28,349 उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए पैनल में शामिल किया गया है।
ये भी जानिए (Indian Railway)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जारी अधिसूचना के अनुसार रेलवे लेवल-1 पदों के लिए कुल 1,47,280 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया गया है। आपको पता हो कि, भारतीय रेलवे पर समूह ‘ए’ सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से यूपीएससी द्वारा की जाती है। यूपीएससी और डीओपीटी पर मांग रखी गई है। जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, रेलवे अब कुछ दिनों में कोई बड़ी भर्तियां निकालने वाला है।
ये भी पढ़े
- ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट, WHO ने सतर्क रहने को कहा
- एलविश यादव के समर्थन में पोस्टर लगाकर दर्जनों गाड़ियों से युवकों ने एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी कर बनाया रील, वीडियो वायरल