India News MP (इंडिया न्यूज़),Indian Railways: मध्य प्रदेश के छतरपुर में ट्रेन के कोच में आग लगने का बड़ा मामला सामने निकलकर आया है। बता दें कि धुआं निकलते देख यात्रियों में चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ देर ही बाद आग पर काबू पाया गया।
किसी प्रकार की भी जनहानि नहीं हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छतरपुर में कुरुक्षेत्र से चलकर आ रही ट्रेन संख्या 11842 के D5 के कोच में जिले के ईशानगर स्टेशन पर आग लगी। जैसे ही ट्रेन ईशानगर स्टेशन से छतरपुर के लिए निकली वैसे ही ट्रेन से धुआं निकलता दिखा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई । कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और आग लगने की जानकारी स्टेशन मास्टर सहित रेल ड्राइवर को भी दी। रेल कर्मचारी की समझ से आग पर काबू पाया गया, किसी प्रकार की भी जनहानि नहीं हुई।
ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र जा रही ट्रेन के D5 के कोच में 150 से अधिक यात्री बैठे होंगे। ईशानगर स्टेशन पर जब डिब्बे के बाहर धुआं दिखा तो लोग काफी घबरा गए। इधर ट्रेन चल पड़ी थी, तभी कुछ लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका और आग की सूचना स्टेशन पर और लोको पायलट तक पहुंचाई। रेल कर्मचारियों ने तुरंत जांच पड़ताल की और आग पर काबू पाने का प्रयास किया । इस दौरान कुछ देर ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। पहियों में ब्रेक चिपक जाने से ऐसा हुआ है।