India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express:देश की हाईस्पीड वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को कानपुर और प्रयागराज के बीच एक लहंगे के कारण रुक गई। हावड़ा रूट पर शांति नगर क्रॉसिंग (गेट नंबर 82) के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर ओएचई में लहंगा फंसा देख चालक ने ब्रेक लगा दिए। ट्रेन रुकते ही कंट्रोल को ओएचई में कुछ फंसा होने की सूचना दी गई। चालक के सूचना देते ही हड़कंप मच गया। खुद स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। लहंगे को ओएचई से हटाया गया और लाइन क्लियर करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

इस वजह से रोक दी गई ट्रेन

सोमवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 10.31 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। सेंट्रल से कुछ ही दूरी पर शांति नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन चालक को ओएचई में कुछ फंसा हुआ दिखाई दिया। शक होने पर उसने तुरंत कंट्रोल को सूचना देकर ट्रेन रोक दी।

रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

वीआईपी ट्रेन रुकने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी और इलेक्ट्रिक स्टाफ मौके पर पहुंचे। देखा तो लहंगा ओएचई में फंसा हुआ था। आशंका हुई कि लहंगा कहीं हवा में उड़कर ओएचई पर आ गया। लहंगे को उतरवाया गया और ओएचई सप्लाई चेक की गई। सप्लाई सामान्य होने पर वंदे भारत लाइन को क्लियर किया गया। इसके बाद करीब 20 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। यहां से ट्रेन सुबह 10.54 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई।

मधुमक्खी के काटने पर क्या है लोहा लगाने का रहस्य? ठीक होती है सूजन या फिर अंधविश्वास?

Aamir Khan का तीसरा अफेयर बर्दाश्त नहीं कर पाईं बेटी Ira? उंगली दिखाकर क्या कह डाला…रोते हुए Video ने उड़ाए होश

अब महीनों नहीं झेलना होगा दर्द, IIT रुड़की की बड़ी सफलता, चिकनगुनिया के इलाज की दवा तैयार!