India News (इंडिया न्यूज), Indian Soldier Martyred: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जेसीओ शहीद हो गया। भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जूनियर कमीशन अधिकारी ने आखिरी सांस तक आतंकियों का सामना किया। घुसपैठ की सूचना पर भारतीय सेना सीमा क्षेत्र में कई जगहों पर ऑपरेशन चला रही है।

जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

इस घटना से पहले भारतीय सेना ने शुक्रवार को राज्य के किश्तवाड़ में जैश कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही। भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

आतंकी तहव्वुर राणा उगलेगा कई राज, NIA की टीम आज करेगी पूछताछ, लीक हुआ प्रश्नों का ब्यौरा

भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 10 अप्रैल को ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग हुई। यह मीटिंग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई। इस फ्लैग मीटिंग में सीमा पर शांति बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस महीने दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी ऐसी बैठक है। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक चकन-दा-बाग क्रॉस-पॉइंट पर हुई।

पहले भी हुई थी मीटिंग

इससे पहले भारतीय सेना और पाक सेना के बीच फ्लैग मीटिंग हो चुकी है। ये बैठकें 2 अप्रैल को हुई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट इलाके में 75 मिनट लंबी ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने पर चर्चा की थी। 13 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने भारतीय चौकियों पर बेवजह गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

सड़कों पर धुआं ही धुआं, सायरन की आवाज…फ्लोरिडा में हुआ विमान हादसा, मच गई चीख पुकार, Video देख निकल जाएगी रूह