हफ्ते का आखरी कारोबारी दिन भी कोरोना के खौफ की भेंट चढ़ गया। आज (23 दिसंबर) को लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 99% (30 में से 29 शेयर) शेयर में गिरावट दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 320 अंक फिसलकर 17,806 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप भी 858 अंक टूटा तो दूसरी ओर BSE स्माल कैप 1,168 अंक गिरा।

एशिया के सबसे अमीर इंसान आदाणी की, अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, SBI, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, UPL, इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी के 47 शेयर आज लुढ़क गए। निफ्टी के सिप्ला, डिविस लैब और टाइटन के शेयरों में उछाल देखने को मिली।

बिकवाली के बीच ड्रोन कंपनी ड्रोनआचार्य का पैसा डबल

ड्रोनस्टार्टअप कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के IPO की जबरदस्त लिस्टिंग हुई। इसका IPO आज BSE SME एक्सचेंज पर 102 रुपए प्रति शेयर में लिस्ट हुआ। इस कंपनी का इश्यू प्राइस 54 रुपय प्रति शेयर से लगभग 90% ज्यादा है। 102 रुपए पर लिस्ट होने के बाद शेयर 5% बढ़त के साथ 107.10 रुपए पर बंद हुआ।