India News(इंडिया न्यूज), Indian Student Dies: अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच इसी को लेकर एक और भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की खबर सामने आ रही है। भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि, वह मौत की जांच में पूरा सहयोग करेगा। जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम उमा सत्य साई गद्दे है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि अमेरिका में भारतीयों की ऐसी मौतें चिंता का विषय है।
स्टूडेंट उमा की अमेरिका में हुई मौत
भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि, उमा सत्य साई गड्डे ओहियो के क्लीवलैंड में पढ़ाई कर रही थी। वाणिज्य दूतावास की ओर से कहा गया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा दूतावास भारत में उमा के परिवार से भी संपर्क में है। हरसंभव मदद की जायेगी। इसके अलावा उमा का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा।
Canada Spy Agency: भारत के दुश्मन देश आपस में भिड़े, जानें क्यों भड़का पाकिस्तान पर कनाडा
डांसर अमरनाथ घोष की पिछले महिने हुई थी हत्या
बता दें कि, 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में कम से कम आधा दर्जन भारतीय छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। अब अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को इसकी चिंता सताने लगी है। पिछले महीने मिसूरी में 34 साल के क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 23 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र समीर कामथ की मौत हो गई थी। 2 फरवरी को विवेक तनेजा घायल अवस्था में मिले थे। इसके बाद उनकी भी मौत हो गई। भारतीय छात्रों पर भी कई बार हमले हो चुके हैं। तब से, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास और अन्य वाणिज्य दूतावास भी भारतीय छात्रों के संपर्क में रहते हैं।
Israel -Gaza War: इजरायल करेगा गाजा की ‘अस्थायी’ सहायता, वर्कर की मौत के बाद लिया फैसला