India News (इंडिया न्यूज)India’s Action on Pakistan: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की और उनसे पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती करने की मांग की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी अध्यक्ष से यह मांग 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद उठाई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (5 मई) को इटली के मिलान में आयोजित 58वीं एशियाई विकास बैंक (ADB) की वार्षिक बैठक में एडीबी अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी के सामने भी यह मांग उठाई है।
चंद्र की राशि कर्क के लिए कैसा होने वाला है मई का महीना…ग्रह गोचर से मिलेगा लाभ या उठानी पड़ेगी जीवन में एक ओर समस्या? जानें राशिफल!
वित्त मंत्री ने भारत में आर्थिक विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा की
इस बीच, एडीबी के अध्यक्ष मासातो कांडा के साथ मीटिंग के दरम्यान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और देश में नीति और नियामक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है।”
भारत के साथ बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लग सकता है झटका
दूसरी ओर, वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार (5 मई) को एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के साथ बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है और उसके मौजूदा राजकोषीय सुधार प्रयासों में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। इसके अलावा, यह तनाव अन्य देशों से जुड़ी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर सकता है, साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार पर भी दबाव डाल सकता है, जो अगले ऋण के भुगतान के लिए भी बहुत कम है।
आतंकी हमले के भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
बता दें, दोनों देशों के बीच यह तनातनी बीते 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी है। इस आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों समेत कुल 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए।