India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। यह हमला रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने किया था, जिन्होंने मंदिर पर लाठी-डंडों से हमला किया और धार्मिक माहौल को बिगाड़ा। घटना के बाद कनाडा में भारतीय समुदाय और सरकार के बीच चिंता बढ़ गई है। पीएम मोदी ने इस घटना पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की हिंसक हरकतें भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही यह बात
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। इस तरह की हिंसक हरकतों से भारत का संकल्प कभी कमजोर नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी।’
श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला
ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर पर हुए इस हमले में खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे और वे धार्मिक माहौल को खराब करने के मकसद से वहां आए थे। मंदिर पर हमले के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। पील क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख निशान दुरईप्पा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।